Monday, December 29, 2008

स्टेम सेल बैंकिंग एक चमत्कार


बंगलोर की छुट्टी काफ़ी अच्छी रही..वो वृत्तांत में लिखूंगा...अभी आप लोग जरा स्टेम सेल के बारे में जानकारी ले...
इससे भला अच्छा गिफ्ट आपके अनजन्मे बच्चे के लिए क्या हो सकता है की आप उसे ब्लड , जेनेटिक और immune सिस्टम बिमारी के लिए एक रास्ता दिखा दे की वो कैसे इन सभी बिमारी से लड़ सकता है..अब तो बहुत सारे लोग स्टेम सेल के बारे में जानने लगे हैं...

क्रयो-सेव जो की यूरोप की कंपनी है हाल हे में उन्होंने भारत में अपनी शाखा लॉन्च की है..१० मिलियन इन्वेस्ट करके उन्होंने १० स्टोरेज स्टेम सेल बैंक उन्होंने खोला है....इससे पहले सिर्फ़ दो हे कंपनी इस छेत्र में थे..लाइफ साइंस चेन्नई और रिलायंस लाइफ साइंस...

आख़िर क्या है ये स्टेम सेल?..
स्टेम सेल थेरपी के पास ऐसे छमता है की वो बहुत ही असरदार तरीके से मानव शरीर की बीमारियों को ठीक कर सकता है..इसमे करना क्या पड़ता है की आप अपने बच्चे के स्टेम सेल को स्टेम सेल बैंक में सुरक्षित रख सकते हैं...और भविष्य में इसका उपयोग आप अपने बच्चे की जानलेवा बीमारियों को ठीक करने के लिए कर सकते हैं... इस तरह इसे आप इंश्योरेंस पॉलिसी की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं...

उम्बिलिकल कॉर्ड ब्लड स्टेम सेल्स का उपयोग काफ़ी लंबे समय से चला आ रहा है....इसका उपयोग leukaemia, malignant tumours, blood disorders, red cell disorders के निवारण के लिया किया जाता रहा है..अभी फिलहाल ८५ से जयादा बीमारियों के लिए इसपर अध्ययन किया जा रहा है...

स्टेम सेल्स हमारे शरीर के नैचुरल रेपयेर किट हैं..पिछले १० सालो में १०,००० से भी जायदा लोग cord blood stem cell ट्रांसप्लांट्स का उपयोग करके लाभान्वानित हो चुके हैं... अभी फिलहाल कंपनी stem cell storage kit Rs.७५,००० में उपलब्ध करवा रही है तथा एक बार किट ले लेने के बाद ये सेवा कंपनी २१ साल तक जारी रखेगी ..जो कोई भी जोड़ा इसमे इक्छुक है वो कंपनी को प्रसव के दो महीने पहले संपर्क कर सकते हैं..उसके बाद उनके निर्देनुसार आगे का काम करे ..