चौक गए | अजी बिल्कुल मत चौकिए , वैज्ञानिको ने इस सम्बन्ध में काफ़ी खोज किया है और निष्कर्ष ये निकाला है की अगर आप दुखी हैं तो ये आपके स्वास्थ के लिए अच्छा है |
हम सभी किसी न किसी तरह बुरे वक्त से गुजरते हैं , चाहे यह एक रिश्ते टूटने से हो , किसी की मौत से हो , प्रेमी , प्रेमिका के अलगाव से हो या वैश्विक वित्तीय संकट के वर्तमान चरण में , हमें नौकरी खोने से हो | और इन सब चीजों से बचने के लिए हम वही हरी-पीले दवा लेते हैं | मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि इस बदती प्रवृत्ति से वास्तव में मानव विकास प्रभावित हो सकता है | उनका कहना है की ऐसी घटनाएं विकासवादी उद्देश्य में कार्य करता है | वैज्ञानिकों का मानना है कि उदासी मनुष्य के लिए एक कार्य की तरह है : यह हमें मदद करता है अपनी गलतियों से सीख लो |
Professor Jerome Wakefield कहते हैं : "When you find something this deeply in us biologically you presume it was selected because it had some advantage - otherwise we wouldn't have been burdened with it".हाल ही में मैंने इसपर २-३ लेख पढ़ा | मैं यहाँ लिंक दे रहा हूँ आप लोग भी पढ़े |
Depression Should Be Embraced, Not MedicatedFeeling blue? Stop worrying... depression is good for you, say scientists
Sadness is good for health: study Photographs courtesy:google