Wednesday, January 14, 2009

पहेली का जवाब ..

सबसे पहले आप सबको मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
वाह ! वाह ! भाई वाह ! मैंने तो अपने तरफ़ से थोड़ा कठिन सवाल पूछा था , पर लगभग सभी लोगो ने सही जवाब दिया | जी हाँ ये कोल्हापुर का न्यू पैलेस ही है | उत्तर देने वालो में सबसे पहले PN Subramanian जी ने सही जवाब दिया | उनको ढेर सारी बधाईयाँ ..... उसके बाद अल्पना जी एवं समीर जी ने ना केवल सही जवाब दिया बल्कि इसके बारे में हमें जानकारी भी दी |

इसके बाद सीमा जी (आप यहाँ पुरा details पढ़ सकते हैं ) ने तो पुरा इतिहास ही हमें बता दिया | सीमा जी का बहुत बहुत आभार | सीमा जी के लिखने के बाद , कुछ और जानकारी नही बचता है देने के लिए | इसके अलावा सुशीलजी , ताऊ , संगीता जी , मोहन जी , प्रभात जी एवं और भी लोग , सभी ने सही जवाब दिए |
कुछ और ख़ास बातें इस महल के बारे में ...
इस महल को मेजर मंत ने डिजाईन किया था | इस महल पर जैन तथा हिंदू दोनों धर्मो की मिली जुली संस्कृति का प्रभाव देखने को मिलता है | गुजरात , राजस्थान तथा लोकल राजवाडा का प्रभाव भी देखने को मिलता है | प्रथम तल्ला पर जो म्यूज़ियम है वो सही में देखने लायक है | महाराजा साहो जी छत्रपति नाम से मशहूर ये म्यूज़ियम बहुत से अनमोल धरोहर को संभाल के रखा हुआ है | अभी भी इसके दुसरे तल्ले पर महाराजा के वंशज रहते हैं | जब भी मौका मिले यहाँ जरुर जाएँ |

एक नज़र आज के मेरिट होल्डर्स पर
१) सुब्रमनियम जी
२) अल्पना जी
३) समीर जी
४) प्रभात जी
५) संगीता जी
६) सीमा जी
स्पेशल मेरिट होल्डर : सीमा जी