Thursday, January 29, 2009

एक और पहेली ! बूझो तो जाने - ३ ! का जवाब

बहुत ही आसान सी पहेली थी | आप सब लोगो ने सही जवाब दिए | लेकिन बहुत सारे लोगो ने इसका नाम नही बताया | हाँ जगह जरुर बताया की ये कहाँ पर है | खैर ये बहुत ही खुशी की बात है की इस पहेली में कोई नही हारा और सब ने सही जवाब दिए | और हर बार की तरह इस बार भी सीमा जी तथा अल्पना जी ने हमें इसके बारे में काफ़ी कुछ बता दिया | चलिए कुछ और तथ्य से मैं आपको अवगत कराता हूँ |
जी हाँ ये धौलागिरी शान्ति स्तूप ही है | भुबनेश्वर से ७ किलो मीटर दूरी पर अवस्थित ऐतिहासिक कला का ये बेजोड़ नमूना है | यहाँ आप वायु मार्ग , सड़क मार्ग से आराम से पहुँच सकते हैं | यह दया नदी के किनारे अवस्थित है | यह स्तूप जापानियों द्बारा बनाया गया है जो की बुद्ध धर्म की गरिमा को बखूबी दर्शाता है | इसे " पीस पगोडा" भी कहा जाता है |सन् १९७२ में बना ये स्तूप शान्ति का प्रतीक है |

अब जरा लोगो के उत्तर देखे ....

PN Subramanian said...
धौलगिरि, भुबनेश्वर.

अल्पना वर्मा said...
Dhaulgiri Buddhist Stupa,in Bhuvneshwar.
[build by Japanese]

seema gupta said...
A Buddhist Stupa in Orissa, near Bhubaneshwar
Regards

PD said...
dhaulagiri, Orissa.. san 1994 me gaya tha vahan.. :)

chopal said...
guruji vaise to is photo pheli ka answer pata nahi hai lekin janmat ke answer ko theek mankar answer ka option "Dhaulgiri Buddhist Stupa,in Bhuvneshwar" he select karta hoon. baki answer to aap bata he dene.

रंजना [रंजू भाटिया] said...
धौलगिरि, भुबनेश्वर.

महेंद्र मिश्रा said...
dhaulgiri ka mandir hai .

शाश्‍वत शेखर said...
Dhaulagiri Stupa, 14 kms from Bhuvaneshwar. 49 kms from Puri. Called "Shaanti Stupa". Kalinga war monument.
Monument is made of ONE SINGLE MARBLE STONE!! Also called Peace Pagoda. Situated on the bank of "Dayanadi" a river, where the great kalinga war was fought with Ashoka. Movie "Asoka" climax fighting scene was filmed on the bank of "Dayanadi river".

Famous as lovers point in Bhunaveshwar!!! :):)


Udan Tashtari said...
कट/ पेस्ट:
धौलगिरि, भुबनेश्वर.
:)



मोहन वशिष्‍ठ said...
Dhaulgiri Buddhist Stupa,in Bhuvneshwar.
[build by Japanese]



Arvind Mishra said...
Shanti stoop -Bhuvneshwar !



राज भाटिय़ा said...
धौलगिरि, भुबनेश्वर. नकल मार कर यानि अपनी अकल से कुछ नही किया.


विष्णु बैरागी said...
सयानों की इस भीड में हमारी आवाज भी शामिल है, याद रखिएगा।
(बहुत ही निराला जवाब )


purnima said...
धौलगिरि, भुबनेश्वर.


सीमा जी तथा अल्पना जी ने अच्छी जानकारी दी ..जरा वो भी देखें |

seema gupta said...
Vishwa shanti Stupa:
On the Dhauligiri Hills,where the great kalinga war was fought,stands a very modern monuments to world peace,the Vishwa shanti Stupa.This magnificent Buddhist Temple was built by Indo-Japanese collaboration in 1972, standing in the form of a massive dome with lotus petals as its crown. The five umbrellas placed on its flattened top represent five important aspects of Buddhism:
. This Dhauli Shanti Stupa is also known a Peace Pagoda .The Shanti Stupa of Dhauligiri symbolizes the peaceful co-existence of the fellow beings after the ruthless Kalinga war.
the Shanti Stupa of Dhauligiri is one of the prime Orissa attractions. The Shanti Stupa of Dhauligiri was constructed in the year of 1972 to immortalize the event that had changed the course of history in Orissa.

Regards



अल्पना वर्मा said...
dhaulgiri--इसे 'अन्नपूर्णा' का बड़ा बेटा भी कहते हैं! [अन्नपूर्णा पर्वतीय श्रंखला है]
विश्व का ७ th सब से बड़ा पर्वत!
[8167m-26794ft]
धौली को ३ री सदी में बसाया गया था.इस के चारों और चावल के खेत हैं . उरिसा में भुवेनेश्वर से ८ किलोमीटर दूर इस जगह के आस पास ही प्रसिद्ध' कलिंगा 'की लड़ाई[260 BC ] हुई थी.यही वो जगह है जहाँ सम्राट अशोका के मन में बदलाव आया था और उन्होंने बुद्ध धर्म को अपना लिया था.
पहाड़ की चोटी पर ,सन सत्तर के शुरू में यहाँ जापान से आए कुछ बोद्ध अनुयायियों [जापान बोद्ध संघ]और 'कलिंगा बोद्ध निपोन संघ 'ने मिल कर यहाँ बोद्ध स्तूप बनवाया -जिसे 'शान्ति स्तूप 'भी कहते हैं.
इसी पहाड़ की चोटी पर भगवान् ध्वलेश्वर का पुराना मन्दिर है जो १९७२ में दोबारा बनवाया गया था.



अब इस पहेली के विजेता का नाम जरा देखे | तो इस पहेली का मेरिट लिस्ट इस प्रकार रहा |

१) पी एन सुब्रमनियन जी
२) अल्पना जी
३) सीमा जी
४) पी डी जी
५) चौपाल जी
६) रंजना जी



स्पेशल मेरिट अवार्ड के हकदार दो लोग हैं |
सीमा जी तथा
अल्पना जी |


ये पहेली काफ़ी आसान बन गई थी | अब से थोड़ा कठिन पहेली खोज के लाऊंगा |

11 comments:

ताऊ रामपुरिया said...

विजेताओं को बहुत बधाई.

रामराम.

seema gupta said...

"विजेताओं को बहुत बधाई."

Regards

Alpana Verma said...

मेरे विचार में पहेली के असली विजेता सुब्रमनियम जी ही हैं जिन्होंने जगह का नाम बता दिया और सब आसान हो गया.
धौल्गिरी एक पर्वत है दुनिया का ७ वां सब से बड़ा!इस पर बना है यह बोद्ध स्तूप जिसे शान्ति स्तूप भी कहते हैं.
जिस का चित्र आप ने दिया था.मैं शाश्वत शेखर जी का भी धन्यवाद करती हूँ की उन्होंने स्तूप के बारे में और additional जानकारी दी.किसी और ने भी यह बताया था की इस में बुद्ध की लेटे हुए की मूर्ति है.उनको भी धन्यवाद.
सभी विजेताओं को बधाई.

विवेक सिंह said...

विजेताओं को बहुत बधाई.

mamta said...

सभी विजेताओं को बधाई ।

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" said...

सभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई........
अजी इस बार तो पता ही नहीं चला कि कब आपने पहेली पूछ ली.

राज भाटिय़ा said...

सभी विजेताओ को बधाई, अरे मुझे तो पता थ इस का नाम, यकीन ना हो तो दोवारा इस पहेली को पूछो??...:)
अरे नही मुझे भारत के किसी भी शहर के बारे ज्यादा पता नही,
धन्यवाद

purnima said...

बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामना !!!!!!!!

Krishna Patel said...

congratulations to winners.

saloni said...

congratulations to winners.

"SHUBHDA" said...

हालाँकि पूरे भुवनेश्वर की सैर काफी पहले ही कर चुके, लेकिन आपकी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने में हम लेट हो गए, अगली बार कोशिश करेंगे। जल्दी कुछ नया लाइए।