सबसे पहले नव वर्ष की आप लोगो को हार्दिक शुभकामनाये | नए साल का खुले एवं प्रसन मन से स्वागत कीजिये | नया साल आपको ढेर सारी खुशिया दे.....
अब ना चाहते हुए भी नए साल में कुछ जरुरी काम अभी से दिखने लगे हैं....
पहला तो ताऊ को खोजना है.....हाँ भाई अब ये बहुत जरुरी हो गया की हम ताऊ के बारे पता लगाए की आख़िर ये जनाब है कौन?
दूसरा हमें ऊब से बचकर भय विहीन समाज की रचना करनी है...और साथ में चुरट सुलगाना तो बिल्कुल नही भूलना है...
तीसरा रामलाल की तरह ना बनते हुए हमें अपने लिए एक ऐसा आशियाना बनाना है जहाँ कोई प्यासा ना रहे ..जहाँ हमें किसी आतंक का सामना ना करना पड़े....जहाँ सब खुश हो ......
नए साल में हमें नई कसमे भी खानी है , वो कसमे हमें अपने आपको को सुधारने के लिए होने चाहिए ना की नेता ,अधिकारी और क़ानून के लिए | ननरी,पनरी के चक्कर में ना पड़ते हुए हमें कुछ लम्हे नव वर्ष को कैसे आनंददित , एअम खुशहाल बनाया जाए के लिए निकालने चाहिए.....
कभी कभी मूर्ख एवं भुक्कड़ बने रहने में भी फायदा होता है....नए साल में कभी ये भी बन कर देखियेगा....कुछ सवालातें तो कभी पीछा नही छोड़ती , उनको भूलते हुए हमें नए साल का अभिनन्दन करना चाहिए.....
बिगड़ते रिश्ते को संभ्हालना , नए रिश्ते को बनाना , और रिश्ते को अच्छे से निभाना ये हमारा लक्ष्य होना चाहिए ...चलिए एक बार फिर आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
हम सुधेरेंगे जग सुधरेगा .......
जब बात दिल से लगा ली तब ही बन पाए गुरु
16 hours ago
17 comments:
नये साल के लिए बधाइयाँ स्वीकारें, आनलाइन मिठाइयाँ तो नहीं खिलवा सकते!
are vinay jee aapki wishes he kaafi hain....
आपको एवं आपके समस्त मित्र/अमित्र इत्यादी सबको नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाऎं.
ईश्वर से कामना करता हूं कि इस नूतन वर्ष में आप सबके जीवन में खुशियों का संचार हो ओर सब लोग एक सुदृड राष्ट्र एवं समाज के निर्माण मे अपनी महती भूमिका का भली भांती निर्वहण कर सकें.
आभार.नव वर्ष की शुभकामनाएँ और नये साल में भी लगे रहो मुन्नाभाई.
वाह एक साथ ....।
आपको भी नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
आपको भी नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ।
naya saal bahut mubarak
बहुत बढिया जी!
आपको और आपके परिवार को नये साल की घणी रामराम!
aap sabhi ka aabhaar..aur nav warsh ki haardik subhkaamnaaye..
वाह अमित..
आज का पोस्ट सच में बहुत मस्त लिखे हो.. :)
अमित जी, आपको शुभकामनायें, जब भी आप नया लिखें मेरे ब्लाग पर लिंक अवश्य छोड़ दें.
कुछ रहे वही दर्द के काफिले साथ
कुछ रहा आप सब का स्नेह भरा साथ
पलकें झपकीं तो देखा...
बिछड़ गया था इक और बरस का साथ...
नव वर्ष की शुभ कामनाएं..
वाह, खूब जमे। साल मुबारक!
वाह वाह सटीक विश्लेष्ण . नए साल की ढेर सारी बधाई . नेता ,अधिकारी ,कानून इन तीनो मे से एक का प्रतिनिधित्व करता हूँ इसलिए सुधर जाओ कहता हूँ .
वाह, वाह, यह तो अनूठी चिठ्ठाचर्चा हो गयी। वास्तव में जब ब्लॉग बढ़ेंगे तो इसी प्रकार की चर्चा/लिंकिंग से हिन्दी ब्लॉगरी आगे बढ़ेगी। इस प्रकार की चर्चा अभी कम है व्यवहार में।
नई उमंगों के साथ आए नया वर्ष....
आपको नववर्ष की शुभकामनायें....
आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं...
Post a Comment