Thursday, January 8, 2009

मोबाइल से ये भी कर सकते हैं ?


आज कल मोबाइल जिस धड़ल्ले से प्रयोग में है वो दिन दूर नही जब हम में से हरेक के पास मोबाइल भी होगा | इसमे कुछ ग़लत भी नही है , आज इससे अच्छा साधन नहीं है जिसका हम प्रयोग करके अपने प्रियजनों का हाल चाल ले सकें एवं उनसे संपर्क में रह सकें | जिस हिसाब से मोबाइल के उपभोक्ता बढ़ रहें हैं उसी हिसाब से मोबाइल की चोरी , छीनाझपटी भी बढ़ रही है | अगर हम कुछ बातें का धयान रखे तो हम अपने मोबाइल को जयादा सुरक्षित बना सकते हैं | कुछ ऐसी भी बातें हैं जो हमें अपने मोबाइल के बारे में नही मालूम है | चलिए एक मोबाइल कुछ ख़ास क्या क्या कर सकता है वो देखते हैं ?

१) मान लीजिये आप ऐसी जगह चले गए हों जहाँ पर मोबाइल का नेटवर्क काम ना कर रहा हो , और आपको कोई इमर्जेंसी कॉल करना हो , तो ? बस आपको करना ये है की आप अपने मोबाइल से ११२ डायल करे | ११२ डायल करने के बाद आपका मोबाइल स्थानीय नेटवर्क की खोज करता है और आपको सुविधा प्रदान करता है की आप इमर्जेंसी नम्बर पर डायल कर सके | और हाँ , अगर आपका कुंजीपटल लाक भी हो तो आप ये नम्बर डायल कर सकते हैं |

२) अब ये देखिये ... आज कल हर कार में रिमोट Locking की सुविधा होती है | मान लीजिये कार लाक करते समय आप कार की ऑटोमेटिक चाभी कार में ही भूल जाते हैं , और कार बाहर से लाक हो जाता है , तब क्या करेंगे आप ? हाँ आपके पास एक अतिरिक्त रिमोट चाभी आपके घर पर होती है | बस आपको करना क्या होता है की अपने घर पर किसी को फ़ोन मिलाएँ और उनसे कहे की वो चाभी अपने मोबाइल के पास लायें | इधर आप भी अपना मोबाइल कार के दरवाज़े के १ फ़ुट की दूरी पर रखे | अब उनसे कहें की वो रिमोट चाभी को मोबाइल के पास लाकर उसका Unlock का बटन दबाये | बस हो गया काम , बटन दबाते ही इधर आपके कार का दरवाजा खुल जायेगा | मैंने अभी तक इसे नही जांचा है , आप जांचे और हमें बताएं |

३) ये कुछ ऐसा है की मेरे मोबाइल पर काम नही कर रहा है | जानकारों का कहना है की ये कुछ चुनिन्दा मोबाइल डिवाइस पर ही काम करता है | ये ऐसा है की अगर आपका मोबाइल पुरी तरह डिस्चार्ज हो गया हो तो बस आप अपने मोबाइल पर *३३७०# डायल करें | जानकारों का कहना है की ये आपके मोबाइल से रिज़र्व उर्जा को लेकर फिर से कुछ देर बात करने लायक बना देता है |

४)और सबसे मस्त ..अपने मोबाइल डिवाइस को चोरी हो जाने के बाद कैसे निरुपयोगी बनाए |
इसके लिए आपको करना क्या है की बस अपने मोबाइल पर *#०६# डायल करें | एक १५ अंको का कोड आपको मिलेगा , आप बस उसे कहीं नोट कर के रख लें | अगर खुदा न खास्ता आपका मोबाइल कभी चोरी हो गया तो बस आप अपने सर्विसकर्ता (एयरटेल, वोडाफोन ,....) को फ़ोन करें और उन्हें अपना नोट किया हुआ नम्बर दे दें | उसके बाद सर्विस कर्ता आपके मोबाइल हैंडसेट को ब्लाक कर देगा | इससे होगा क्या जिसने भी उस मोबाइल को चुराया होगा वो कभी उस मोबाइल का उपयोग नही कर पायेगा | अगर वो सिम भी बदल लेता है फिर भी वो उसका उपयोग नही कर पायेगा |

इसके अलावा अब तो बहुत सारी हैंडसेट में ये खूबी आ गई है की अगर आपका मोबाइल चोरी हो गया हो तो आप उस हैंडसेट में लगे डिवाइस से पता लगा सकते हैं की आपका मोबाइल कहाँ पर है |

चलिए आज के लिए इतना ही | आशा करता हूँ ये कुछ हद्द तक आपलोगों के लिए उपयोगी होगा |

25 comments:

विवेक सिंह said...

आज तो सुबह सुबह ही ज्ञान मिल गया ! धन्यवाद !

Ashutosh said...

bahut accha likha hai ,aapne,
aap kabhi mere blog ke follower baniye aap ko dhanyawaad,mera blog hai:
http://meridrishtise.blogspot.com

RAJIV MAHESHWARI said...

ज्ञान भरी बातो के लिए धन्यवाद !

Ashok Pandey said...

अच्‍छी व उपयोगी जानकारी दी आपने, धन्‍यवाद।

गोविंद गोयल, श्रीगंगानगर said...

ye to gagar me saagar ho gya. narayan narayan

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" said...

अगर सच पूछें तो मैं आपकी कोई भी पोस्ट पढ नहीं पा रहा हूं. मुझे तो आपके चिट्ठे पर सिर्फ एक तरह की डिब्बीयां सी ही नजर आ रहीं हैं.आपका लिखा तो कुछ दिखाई ही नहीं दे रहा.
मेरे ख्याल से पोस्ट लिखते समय html सम्पादित कर लें तो शायद ऎसी समस्या न आऎ.

seema gupta said...

" सारी की सारी जानकारी बहुत ही उपयोगी है , इनसे अवगत करने का आभार "

regards

कुश said...

बढ़िया जानकारी दी अमित..

Unknown said...

वत्स जी HTML तो संपादित कर के रखा हुआ है | मैं फिर कोशिश करता हूँ | वैसे आप कौन सा ब्राउजर इस्तेमाल करते हैं ?

ताऊ रामपुरिया said...

बहुत बेहतरीन जानकारी से अवगत कराया आपने . आभार आपका.

रामराम.

Rinku said...

nice blogg.keep it up buddy.

गगन शर्मा, कुछ अलग सा said...

जो ज्ञान दे वही गुरु।
खुश रहो।

chopal said...

guruji aapne to kaamal ki jaankari di hai. http://merichopal.blogspot.com

Vineeta Yashsavi said...

achhi jankari uplabdha karayi apne.

सुशील छौक्कर said...

सच ये तो अच्छी जानकारियाँ हैं। हमने तो 4 वाली अजमा भी ली जी। वैसे आगे भी ऐसी जानकारियाँ देते रहना। शुक्रिया।

Ujjawal Trivedi said...

बेहद उपयोगी जानकारी है...शुक्रिया..मेरे ब्लाग पर आकर आपने जो मेरा उत्साह बढाया उसके लिए भी धन्यवाद..

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" said...

अमित जी, मैं इस समय internet explorer का प्रयोग कर रहा हूं.

Gee said...

bahut upyogi jaankari share karne ke liye shukriya.

Toonfactory said...

Waahh...Mobilogy Ke Professor lagte hain aap toh...bahut saari nayi baatein pata chali is post ko padh kar...Likhte rahiye

Vinay said...

बहुत उम्दा, इसी तरह अपना ज्ञान बाँटते रहिए!

---मेरा पृष्ठ
गुलाबी कोंपलें

Gyan Darpan said...

बेहतरीन जानकारी से अवगत कराया आपने

डा. अमर कुमार said...


मैंनें रिमोट वाला विकल्प आज़माया है,
मस्त काम करता है !

Tarun said...

ये सब मैने बहुत पहले अंग्रेजी में पढ़ी थी और अमेरिका के हिसाब से लिखा था, और ये तरीके सभी मोबाईल में काम नही करते। अच्छा किया अमित हिंदी में भी ये जानकारी उपलब्ध करा कर।

Jimmy said...

aacha post kiya aapne dear


Site Update Daily Visit Now And Register

Link Forward 2 All Friends

shayari,jokes,recipes and much more so visit

copy link's
http://www.discobhangra.com/shayari/

http://www.discobhangra.com/create-an-account.php

प्रदीप मानोरिया said...

अत्यधिक रोचक और ज्ञान वर्धक जानकारी के लिए कोटिश: धन्यबाद मेरे ब्लॉग पर पधार कर नई कविता का आनंद लें