सबसे पहले तो आप लोगो से माफ़ी चाहूँगा की पेहली का जवाब इतनी देर से पोस्ट कर रहा हूँ | कुछ इस कदर व्यस्त हो गया था की आज जाकर मौका मिला है | हाँ पढने का समय मैं निकाल लेता हूँ | इसी बीच बहुत सारी बातें हो गई | मंगलौर पब काण्ड से लेकर , पिंक चड्डी प्रकरण फिर वैलेंटाइन दिन पर उजैन में भाई बहन को पीटना , पुणे में जबरदस्ती शादी करवाना , हरियाणा में एक सब इंसपेक्टर का लड़की को पीटना , रांची में प्रेमी युगल को उठक - बैठक करवाना , और मुंह काला कर देना और पता नही क्या क्या ............उफ़ ........
कहाँ जा रहे हैं हम ? क्या यही सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा है? क्या हम डेमोक्रेटिक देश , लोकतांत्रिक देश में रह रहे हैं ? नही , बिल्कुल नही ? और सबसे अफ़सोस की बात है की इन "श्री राम सेना " , " बजरंग दल " के हिमायती कुछ पढ़े -लिखे लोग भी करते नज़र आते हैं |
और सबसे मजेदार बात तो तब हुई जब श्री राम सेना नही जी इन्हे "रावन सेना या नफरत की सेना " कहना जयादा उचित है , का एक प्रमुख गोवा में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बीच मर मस्ती करता पकड़ा गया | और ये भाई साहब शादी-शुदा हैं | अब क्या कहें ऐसे लोगो को , बस एक ही गाली इनके के लिए उपयुक्त है | न्यूज़ चैनल वालों ने उनकी फोटो तक दिखायी की कैसे वो बीच पर मस्ती कर रहे हैं | और ये चले हैं दूसरों को संस्कृति का पाठ पढाने ..........?
इनकी हाँ में हाँ मिलाने वाले भी बहुत हैं | लड़कियों , महिलाओं को पीटना कुछ लोगो को इतना भाया की उन्होंने बाकायदा अपने ब्लॉग पर उसके बारे में लिख कर उसका समर्थन किया | सही है , ये लोग कोई और नही बस एक अजीब से कुंठा से ग्रशित हैं | ये ऐसे लोग हैं जो समाज में स्त्री का स्थान सिर्फ़ बिस्तर में और घर की चाहर दिवारी के अन्दर समझते हैं | इसी बीच कुछ महिलाओं ने अपना विरूद्ध एक अनूठे तरीके से जताया , जी हाँ पिंक चड्डी प्रकरण .........क्या हाय तौबा मचाई हमारे कुछ ब्लॉगर भाई बन्धुं ने ........ऐसा लगा जैसे उनकी ही चड्डी छीन ली गई हो.....
अरे हम पुरूष हैं कुछ भी कर सकते हैं ....वो ऐसा कैसे कर सकती हैं ? हँसी आती है ऐसा सोचने वालों की मानसिकता पर | बस इनके लिए एक ही दुआ है ...'भगवान् आपको जल्दी ठीक करे ......" आज काफ़ी न्यूज़ देखा मैंने और सबसे मजेदार अब रहा जब इलाहाबाद में बजरंग दल के कार्य कर्ताओं को दौड़ा दौड़ा के पुलिस ने पीटा | जिस दिन जनता ये काम करने लगेगी , उस दिन ये मुट्ठी भर लोग चोर की तरह सर पर पैर रख कर भागेंगे | और अगर देखा जाए तो ये मुट्ठी भर हे हैं | कहीं ४ लोग तो कहीं १० बस | इससे जयादा कहीं नही थे , और साले सब के सब किराए पर लाये हुए बेरोजगार युवक जिन्हें दिन के १००-५०० दे दो और बोल दो आज वहां हंगामा करना है तो आज वहां तोड़ फोड़ करनी है | इनका क्या है , इनके पास न तो अपनी सोच है , न उदेश्ये , और न ही ये जानते हैं की ये क्या कर रहे हैं | बस इन्हे पैसे से मतलब होता हैं |
लिखने को बहुत कुछ लिख सकता हूँ | बहुत रोष है मेरे अन्दर समाज के उन ठेकेदारो के लिए जो संस्कृति और नैतिकता का ठेका लिए हुए है , जो दुसरे की माँ , बहन , पत्नी की इज्ज़त नही कर सकते वो इस समाज में रहने लायक नही है | दूसरे को नैतिकता का पाठ पढाने से पहले अपने अन्दर झाको | इस मानसिकता से बाहर आने की जरुरत है | स्त्री जाती की सम्मान तथा उनसे उनका अधिकार न छीने ऐसे ठोस कदम उठाने की जरुरत है | वो भी निर्भय होकर इस समाज में घूम सके ऐसे वातावरण बनाने की जरुरत है |
चलिए बहुत हो गया अब आते हैं इस पहेली की विजेता पर....पहेली बहुत ही आसान थी ...........आज कोई नही फ़ैल हुआ सब पास हो गए | इसके बारे में सबने कुछ कुछ बताया | अब मेरे बताने लायक कुछ नही बचा | इस पहेली का कुछ रैंक होल्डर्स इस प्रकार हैं .........
१ ) समीर जी
२ ) सीमा जी
३ ) रतन जी
४ ) अल्पना जी
५ ) पी डी जी
६ ) ताऊ जी
७ ) हिमांशु जी
८ ) राजीव जी
९ ) संगीता जी
१० ) विनीत जी
स्पेशल मेरिट अवार्ड के हकदार हैं : सीमा जी ....हर बार की तरह इस बार भी इन्होने हमें लगभग सारी जानकारी दे दी | इसके अलावा अल्पना जी , नीरज जी , समीर जी ने भी हमें काफ़ी कुछ बताया |
अब जरा विस्तार से देखे की किसने क्या बताया ?
Udan Tashtari said...
जलमहल, जयपुर.
seema gupta said...
JAL MAHAL
Location: Jaipur in Rajasthan, India.
Built By: Sawai Pratap Singh in 1799 AD.
Highlight: Intricate Architecture
When To Visit: October-March
http://tbn0.google.com/images?q=tbn:vT9IjnucS9rE9M:http://www.shubhyatra.com/gifs/jal-mahal-attraction.jpg
Regards
Ratan Singh Shekhawat said...
जलमहल जयपुर
बाकी जानकारी सीमा जी ने दे ही दी है !
Udan Tashtari said...
जबलपुर से बाहर हूँ, इसलिए हिन्दी में जबाब का विस्तार नहीं दे पा रहा हूँ, क्षमा करें:
Much of the Jal Mahal Palace (Water Palace) has subsided under the mud and silt of the lake it used to look over. Cattle and water buffalo graze in the paddocks around the former palace on the Amer Road outside Jaipur.
Jal Mahal was built by Sawai Pratap Singh in 1799 AD in the midst of the Man Sagar Lake as a pleasure spot. It is Jaipur's lake palace surrounded with water. It is built for royal duck shooting parties. The Lake was formed by constructing a dam between the two hills by Sawai Man Singh I. During the winter months one can see a large number of migratory birds at the lake.
seema gupta said...
Introduction to Jal Mahal Palace:
Amongst the Monuments in Jaipur, Jal Mahal Palace stands out as one of the proud monuments that has not lost its old imperial charm and grandeur. This palace is one of the most striking architectural landmarks and is extremely charming. Jal Mahal Palace at Jaipur should not be missed out by the tourists during their tour to Rajasthan.
History of Jal Mahal Palace, Jaipur :
This unique palace was built by Sawai Pratap Singh in the year 1799 A.D. This palace is quite eminent for its complex technique of architecture. It was constructed in the middle of the Man Sagar Lake, as a spot for recreation and pleasure. It was the royal families by whom this palace was used, for the purpose of arranging royal duck shooting parties. The royal families used to take part in these pleasure activities with great zeal and enthusiasm.
Description of Jal Mahal Palace :
The Jal Mahal Palace at Jaipur lies on the way to Amber and it is at a distance of 6.5 km from the beautiful city of Jaipur. There are many memorials of the royal families which the tourists can witness on their way to the palace. The Jal Mahal Palace at Jaipur is strategically placed in the centre of the Man Sagar Lake. It is really exciting to see the first four floors of this splendid building, which are submerged under the waters of the lake. Only the top floor of this beautiful palace is visible to the onlooker. The lake and the palace offer some of the best views that are simply a feast to the eyes.
During the rainy season the beauty of this palace is simply unparalleled as the red sandstone becomes even more dazzling and appealing to the eyes. The initiative of building a dam between two hills was taken by Maharaja Sawai Man Singh I and as a consequence, the lake was formed. The visitors can also witness the varied species of migratory birds that flock to the Jal Mahal Palace, Jaipur each year. Hence this place is a paradise for the birdwatchers as well.
Once in Rajasthan, make sure that a visit to this palace surely features in your itinerary. The most favorable time to visit this palace is from October to March.
Regards
अल्पना वर्मा said...
Jal Mahal Palace, Jaipur
already details aa gaye hain..link bhi diya hua hai..
So, repeat karne ka koi fayda nahi...dhnywaad.
PD said...
जलमहल, जयपुर..
वैसे पता है तुझे? जब जलमहल देखने गए थे, तब उसमे जल ही नहीं था.. ही ही ही... :) और साथ में दीदी कि बिटिया दौड़ दौड़ कर सभी को परेशान किये हुई थी.. :)
ताऊ रामपुरिया said...
भाई मन्नै तो यो जलमहल जयपुर लागै सै.
रामराम.
हिमांशु said...
जल महल के बारे में काफ़ी कुछ कह चुकी हैं सीमा जी. हम भी उसी से इत्तेफ़ाक रखते हैं.
RAJIV MAHESHWARI said...
जलमहल, जयपुर
आमेर जयपुर रोड पर है.
संगीता पुरी said...
बहुत देर से खोला.....जवाब मिल गया आपको....अब कहना व्यर्थ ही है।
विनीता यशस्वी said...
Jal mahal, Jaipur...
mujhe iske baare mai mere jaipur ke friend ne bataya tha...
नीरज गोस्वामी said...
ये हमारे शहर जयपुर का जल महल ही है...मकर संक्रांत्री पर यहाँ पतंग बाजी होती थी...कभी इतना पानी हुआ करता था की नाव चला करती थी इस तक जाने के लिए...धीरे धीरे इसमें इतना कचरा जमा हो गया की इसके पास से गुज़रना दूभर हो गया था...बाद में इसे साफ़ किया गया इस के एक सिरे पर पाल बनाया गया और सड़क को चौडा कर के इसका सौन्दर्य कारन किया गया...अब ये एक पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किया जा रहा है...इसके सामने ही एक पाँच सितारा होटल ट्राईडेंट है. सामने की पहाडियों से अगर इसे देखा जाए तो ये बहुत ही खूबसूरत दिखाई देता है...
नीरज
Pt.डी.के.शर्मा"वत्स" said...
खैर आपकी पहेली का जवाब तो सभी गुणीजनों ने दे ही दिया है, हम तो बस सिर्फ आपके चिट्ठे पर टिप्पणीयों की संख्या मे बढोतरी के लिए ही आए है.
Dev said...
अमित भाई हमसे पहेली वहेली मत पुचा करो यार . पहेली से मुझे बहुत डर लगता है .
धन्यवाद
रंजन said...
ये भी रिकार्ड होगा.. एक भी ्गलत जबाब नहीं..
PN Subramanian said...
अम्बर किले के मार्ग में पड़ता है. जलमहल, जयपुर.
ARVI'nd said...
SAB SAHI HI KAH RAHE HONGE, MAI BHI JAL MAHAL HI KAH DETA HUN
mamta said...
हम भी उत्तर दे रहे है बिना किसी का उत्तर देखे हुए कि ये जयपुर का जलमहल है ।
अभिषेक ओझा said...
अब बचा ही क्या है जवाब देने को :-)
राज भाटिय़ा said...
है तो जल महल ही लेकिन जब सब कह रहे है तो जल महल ही होगा, इस लिये अब मान जओ कि यह जल महल ही है,
अब जबाब तो सब ने दे ही दिया, अब मै क्या कहूं
धन्यवाद
Dr.Bhawna said...
अब तो जवाब सब दे ही चुकें हैं पर जब आयें हैं तो अपनी उपस्थिति लगाकर ही जायेंगे...:)
प्रीति टेलर said...
jal mahal ,jaipur.
ham yahan par ghum kar aaye hai...film jalmahal starring jitendra and rekha yahan par hui thi
Atul Sharma said...
सब कुछ सीखा हमने न सीखा पहेली हल करना। और आज सोचता हूं कि क्यों न मैं भी पहेली पूछना ही शुरु कर दूं?
आशुतोष दुबे "सादिक" said...
मैंने अपने ब्लॉग का पता बदल दिया है। मेरे ब्लॉग का नया पता है :-
http://hindisarita.blogspot.com
उपाध्यायजी का बहुत बहुत शुक्रिया | उन्होंने मेरी एक गलती बतायी मेरी पिछले पहेली का | आप सही में इनाम के हक़ दार हैं | दरअसल में जो फोटो मैंने रोहतास के किले की लगाई थी वो पकिस्तान में है | लेकिन वो फोटो उस पहेली के उत्तर में पोस्ट किया गया है | मैं अपनी इस गलती के लिए माफ़ी चाहता हूँ | आपका बहुत बहुत धन्यवाद उपाध्यायजी |
उपाध्यायजी(Upadhyayjee) said...
अमित भाई,
हम आपका ध्यान आपके सबसे पहली पहेली रोहतास का किला की ओर खिचना चाहुंगा।
सबसे पहले तो बधाई कि आपने रोहतास के बारे मे बताने का प्रयास किया। लेकिन अफ़सोस कि बात ये है कि जो फोटो आपने डाली है वो फोटो रोहतासगढ़ जो कि कैमुर पहाड़ पर है उसका नहीं है। ये फोटो शेरशाह द्वारा निर्मित रोहतास का किला है को कि पाकिस्तान मे है। क्रुपया अपने पाठकों को ये फिर से संदेश दें कि फोटो मे दिखाया गया किला पाकिस्तान मे अवस्थित रोहतास का किला है।
मैं भी रोहतास जिला का रहने वाला हुं।
http://gaon-dehaat.blogspot.com
अब हमे भी मिलना चाहिए पुरस्कार।
चलिए काफ़ी लंबा पोस्ट हो गया | इसके लिए क्षमा चाहता हूँ |
मिर्च और इडली दोसा का बैटर
1 day ago
10 comments:
सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई. और रोहता्स गढ किले के बारे मे और एक नई जानकरी भी मिली.
रामराम.
हमने एक शहर में प्रा॓पर्टी के केसेज़ किए तो वहाँ ये देखते थे कि बेचने वाले सब दुसरे दुसरे सरनेमों के लोग रहते थे और ख़रीदने वाले सिर्फ़ जैन। क्या पता ऐसा क्यों था ?
कुछ इसी तरह का नज़ारा आजकल ब्ला॓ग पर पहेलियों का है। पूछने वाले तो अलग अलग लोग हैं और जीतने वाली सिर्फ़ सीमा जी। भैया माजरा क्या है ? हा हा ! हमारी तरफ़ से भी बहुत बहुत बधाई उन्हें और आपको भी।
सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई
--yahi sawaal mera bhi hai--कहाँ जा रहे हैं हम ? क्या यही सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा है? क्या हम डेमोक्रेटिक देश , लोकतांत्रिक देश में रह रहे हैं ?
-'श्री राम सेना प्रमुख' wali khabar---wah news aaj main ne bhi TV par dekhi..behad sharmnaak!
--
सबों को हार्दिक बधाई..... हमने तो जवाब भी नहीं दिया .....फिर भी हमें विजेता घोषित कर दिया।
सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई..........
सभी टिप्पणियाँ पहेली पर हैं. मैं पोस्ट पर चर्चा करना चाहता हूँ. सड़क पर इकठ्ठा हो कर वेलेंटाइन डे का विरोध करने वालों को यह अधिकार किसी ने नहीं दिया है कि वे बल प्रयोग से आपनी नापसंदगी किसी पर थोपें. लेकिन वेलेंटाइन डे के बहाने जो अपसंस्कृति पनप रही है, उस पर अंकुश लगना चाहिए.
सभी विजेतओ को वधाई, बाकी ना हिन्दुस्तान ना तालिबान सब के सब बंदर की ओलाद है जो दुसरो की बुराई को बिना देखे ही अपननाए को तेयार है, ओर अपनी अच्छाई को भी अपनाना तो दुर उसे अनपढॊ ओर गवारो का समझते है,
ऒर इन मुर्खो के बारे बात करना भी गलत है.
धन्यवाद
सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई
Regards
नमस्कार। आपका लेख पढ़कर खुशी हुआ। ब्लॉगजगत की यही विशेषता है कि यहाँ हम सबको कोई ना कोई अपने से विचारों वाला मिल ही जाता है। उदारता, सहनशीलता, जिसका पाठ युगों से स्त्री को पढ़ाया जा रहा है उस पाठ की जितनी आवश्यकता पाठ पढ़ाने वालों को है किसी अन्य को नहीं। हम सबको अपने विचार अपने पास रखने या उनका प्रचार करने का अधिकार है। परन्तु हमारा यह अधिकार बस किसी अन्य के अधिकारों पर अतिक्रमण न करता हो, यह ध्यान रखना बहुत आवश्यक है।
जब तक आप जैसे पुरुष स्त्री के समान अधिकारों में विश्वास रकते रहेंगे व उनके लिए बोलेंगे भी तब तक शायद हम आशा कर सकते हैं कि कभी न कभी स्त्री का यह संघर्ष सफल होगा ही।
धन्यवाद।
घुघूती बासूती
कितना शर्मनाक है ......वो राम सेने वाला रंगरलियाँ मना रहा था......bloody hippocrites !!!!
इनको तो कारण बताओ नोटिस जारी करना चाहिए की बताओ आपको देशनिकाला क्यों नहीं दिया जाए.
Post a Comment