Monday, December 29, 2008

स्टेम सेल बैंकिंग एक चमत्कार


बंगलोर की छुट्टी काफ़ी अच्छी रही..वो वृत्तांत में लिखूंगा...अभी आप लोग जरा स्टेम सेल के बारे में जानकारी ले...
इससे भला अच्छा गिफ्ट आपके अनजन्मे बच्चे के लिए क्या हो सकता है की आप उसे ब्लड , जेनेटिक और immune सिस्टम बिमारी के लिए एक रास्ता दिखा दे की वो कैसे इन सभी बिमारी से लड़ सकता है..अब तो बहुत सारे लोग स्टेम सेल के बारे में जानने लगे हैं...

क्रयो-सेव जो की यूरोप की कंपनी है हाल हे में उन्होंने भारत में अपनी शाखा लॉन्च की है..१० मिलियन इन्वेस्ट करके उन्होंने १० स्टोरेज स्टेम सेल बैंक उन्होंने खोला है....इससे पहले सिर्फ़ दो हे कंपनी इस छेत्र में थे..लाइफ साइंस चेन्नई और रिलायंस लाइफ साइंस...

आख़िर क्या है ये स्टेम सेल?..
स्टेम सेल थेरपी के पास ऐसे छमता है की वो बहुत ही असरदार तरीके से मानव शरीर की बीमारियों को ठीक कर सकता है..इसमे करना क्या पड़ता है की आप अपने बच्चे के स्टेम सेल को स्टेम सेल बैंक में सुरक्षित रख सकते हैं...और भविष्य में इसका उपयोग आप अपने बच्चे की जानलेवा बीमारियों को ठीक करने के लिए कर सकते हैं... इस तरह इसे आप इंश्योरेंस पॉलिसी की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं...

उम्बिलिकल कॉर्ड ब्लड स्टेम सेल्स का उपयोग काफ़ी लंबे समय से चला आ रहा है....इसका उपयोग leukaemia, malignant tumours, blood disorders, red cell disorders के निवारण के लिया किया जाता रहा है..अभी फिलहाल ८५ से जयादा बीमारियों के लिए इसपर अध्ययन किया जा रहा है...

स्टेम सेल्स हमारे शरीर के नैचुरल रेपयेर किट हैं..पिछले १० सालो में १०,००० से भी जायदा लोग cord blood stem cell ट्रांसप्लांट्स का उपयोग करके लाभान्वानित हो चुके हैं... अभी फिलहाल कंपनी stem cell storage kit Rs.७५,००० में उपलब्ध करवा रही है तथा एक बार किट ले लेने के बाद ये सेवा कंपनी २१ साल तक जारी रखेगी ..जो कोई भी जोड़ा इसमे इक्छुक है वो कंपनी को प्रसव के दो महीने पहले संपर्क कर सकते हैं..उसके बाद उनके निर्देनुसार आगे का काम करे ..

11 comments:

Anonymous said...

good information...

Anonymous said...

acchi jaankaari diye ho bhai...

Anonymous said...

hmm.jhajee sahi likhe ho...to kab iraada hai shaadi ka?

ताऊ रामपुरिया said...

भाई अमित जी ! इसके बारे मे काफ़ी सुना था पर आज आपने रेट वगैरह सब डिटेल मे बता कर जानकारी बढा दी ! आपको बहुत धन्यवाद इस उपयोगी पोस्ट को लिखने के लिये !

रामराम !

Vinay said...

बहुत ख़ूब, जानकारी का शुक्रिया

सुशील छौक्कर said...

बहुत अच्छी जानकारी दी आपने। शुक्रिया।

Udan Tashtari said...

आभार इस जानकारी के लिए.

Unknown said...

आप सभी लोगो का बहुत बहुत आभार

चंद्रमौलेश्वर प्रसाद said...

अच्छी जानकारी के साथ अधूरी जानकारी। क्या आप जानते हैं कि स्टेम सेल कैसे तैयार किया जाता है। भारत में विदेशी कंपनी इतना पैसा क्यों लगा रही है? स्टेम सेल का स्त्रोत होता है भ्रूण। इसके लिए भ्रूंण हत्या ज़रूरी है और भारत ही एक ऐसा देश है जहां सस्ते में भ्रूण उपलब्ध हो सकते हैं। इसीलिए स्टेम सेल का विरोध भी यदाकदा होता रहा है।

रश्मि प्रभा... said...

is jaankari ke liye aap badhaai ke yogya hain,
chamatkaar hi hai

Anonymous said...

aloha amitkatha.blogspot.com admin found your blog via search engine but it was hard to find and I see you could have more visitors because there are not so many comments yet. I have discovered site which offer to dramatically increase traffic to your website http://mass-backlinks.com they claim they managed to get close to 4000 visitors/day using their services you could also get lot more targeted traffic from search engines as you have now. I used their services and got significantly more visitors to my site. Hope this helps :) They offer best services to increase website traffic at this website http://mass-backlinks.com