Monday, January 12, 2009

साप्ताहांत बंगलोर में - एक मैक्रो पोस्ट

काश ये समय यहीं रुक जाता , काश मैं कुछ लम्हे और यहाँ बिता सकता | इसबार भी मैं साप्ताहांत मनाने बंगलोर गया हुआ था | वो शीतल हवाएं , गुनगुने धुप मुझे अपने शहर की याद दिला देते हैं | अन्तर सिर्फ़ इतना है की बंगलोर में नॉर्थ इंडिया जैसा कडाके की ठण्ड नही पड़ती है | यहाँ की शीतल हवा में अजीब सी ताजगी रहती है , आपका रोम रोम प्रफुल्लित महसूस करता है | यहाँ आने पर मुझे लगता है की मैं प्रकृति के करीब आ गया हूँ | सारी थकान ख़ुद - ब - ख़ुद गायब हो जाती है |

कहते भी हैं की अगर अपने आप में नई ताजगी , नई स्फूर्ति पैदा करना चाहते हैं तो प्रकृति के करीब जाइए | बंगलोर तो ऐसा शहर है जो प्रकृति की गोद में बसा हुआ है | अब तो काफ़ी कुछ बदल गया है , लेकिन अब से कुछ साल पहले करीब १९९७ में मैं पहली बार बंगलोर गया था | उस वक्त आपकी नज़र जिधर जाती उधर आपको हरयाली ही हरयाली दिखती | अब तो केवल कंक्रीट के जंगल जयादा दीखते हैं | जिस निर्बाध तरीके से पेड़ों की कटाई चल रही है वो दिन दूर नही जब चारो तरफ़ सिर्फ़ कंक्रीट के जंगल ही दिखेंगे |

लेकिन अभी भी ये शहर अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए विख्यात है | इस शहर के बारे में कभी आराम से कुछ चित्रों के साथ लिखूंगा | बस अभी जल्दी जल्दी ऑफिस के काम निपटा लूँ |

19 comments:

seema gupta said...

वो शीतल हवाएं , गुनगुने धुप मुझे अपने शहर की याद दिला देते हैं
" sach khaa aisa prakrtik saundry or nazara jhaan mile vhin apne ghr or shahr ke hone kaa aabas daita hai...."

regards

सुशील छौक्कर said...

सुना तो यही है दोस्त पर कभी जा नही पाए। कभी आप ले चलोगे तो ये भी देख लेंगे।

Unknown said...

are sushil jee aap jab chaliye...ham to hamesha ready hain..

ताऊ रामपुरिया said...

भाई कभी हमारे शहर के बारे मे भी यही कहा जाता था अब तो जिधर देखो सीमेंट का जंगल खडा है और मध्य शहर मे फ़ोर लेन तो कभी सिक्स लेन के नाम पर आज भी पेडो को काटा जारहा है.
ईश्वर बचाये आपके सपनों के शहर को, वैसे हम बंगलोर २० जनवरी को दोपहर की फ़्लाईट से पहुंच रहे हैं तब देखते हैं पीछले साल और अब मे क्या फ़र्क आया है.

रामराम.

विवेक सिंह said...

भाई बंगलोर बाद में जाना , पहले हमें मैक्रो का मतलब बताया जाय :)

रंजू भाटिया said...

जल्दी से लिखे इन्तजार रहेगा हमें

ss said...

अरे भाई अब कहां वह बंगलोर, कहीं ऐसा ना हो आकर पछतायें आप।

गगन शर्मा, कुछ अलग सा said...

कभी फूलों का शहर कहलाने वाला आज देश के आम शहरों की तरह हो गया है। मुझे तो लगता है चंडीगढ में यहां की बदौलत ज्यादा हरियाली नजर आती है।

Vinay said...

भई जहाँ भी जाओ छाये रहो और मिलते रहो!

---मेरा पृष्ठ
गुलाबी कोंपलें

Unknown said...

are taaoo kab tak rehne ka iraada hai wahan?

Unknown said...

are vivek jee kyun bacche ki khichaai kar rahe hai aap...
:)

डॉ .अनुराग said...

कमाल है भाई .इत्तिफकान हम भी वही थी पिछले एक हफ्ते से .शायद कही बराबर से गुजरे हो.....वैसे यहाँ ठण्ड में आकर मुझे खाली टी शर्ट में घूमना याद आ रहा है

Unknown said...

are waah anuraag je..pehle pata hota to aapse milne jarur aata..
koi nahi agli baar jab bhi jaayen hame jarur soochit karen..

Dr Parveen Chopra said...

आप की तस्वीरों सहित आने वाली पोस्ट का इंतज़ार रहेगा--- आपने बढ़िया लिखा है।

नीरज गोस्वामी said...

हमने जो बंगलोर अपने कालेज टूर में देखा था उसकी तो अब कल्पना भी नहीं की जा सकती...फ़िर भी ये शहर बहुत खूबसूरत है...चित्रों का इंतज़ार रहेगा...
नीरज

Anonymous said...

सबसे पहले हमने बंगलुरु १९६६ देखा फिर अभी दो साल पहले जाना हुआ. पहचान पाना मुश्किल था. जब तक ट्रैफिक की कोई अच्छी व्यवस्था नहीं बन जाती यह शहर दुखदायी रहेगा. बाहरी इलाकी अब भी खूबसूरत हैं. आभार.

Sachin said...

अमित, आपको पढ़कर सचमुच बहुत अच्छा लगा। बैंगलोर मैं तो एक ही बार गया हूँ, उसकी यादें अभी भी ताजा हैं। सच बहुत खूबसूरत शहर है। और हाँ, प्रकृति प्रेम के मामले में आप और हम एक ही हैं। मुझे भी प्रकृति से बेहद प्यार है।

Udan Tashtari said...

सही पोयेटिक जा रहे हो..आगे सुनाना!! :)

Dev said...

आपको लोहडी और मकर संक्रान्ति की शुभकामनाएँ....